Thursday, November 17, 2016

Reasoning and Maths. from HSSC clerk papers

प्रश्न-1.  9,11,33,13,15,33,17,-- सीरीज को पूरा करें 
उत्तर- 19, 33 
प्रश्न-2 QPO, NML, KJI, ------EDC
खाली स्थान भरें 
उत्तर- HGF
प्रश्न-3 Which word dose not belong the others?
a. ट्यूलिप b. गुलाब c. कलि d. डेजी 
उत्तर- कलि 
प्रश्न-4 एक पंक्ति में a से e पांच अलग घर हैं| a, b के दायीं और है और e, c के बांयी ओर तथा a के दायीं ओर है| b, d के दांयी ओर है| कौन सा घर मध्य में है ?
उत्तर- a 
प्रश्न-5 अल्फ्रेड एक पुराना स्कूटर 4700 रूपये में खरीदता है तथा 800 रूपये मरम्मत पर खर्च करता है, यदि वह स्कूटर को 5800 में बेच दे तो उसे कितने प्रतिशत लाभ होगा ?
उत्तर- 5-5/11 प्रतिशत
प्रश्न-6. 11 परिणामों का औसत 50 है | यदि पहले 6 परिणामों का औसत 49 हो और अंतिम 6 का 52 हो, तो छठवां परिणाम मालूम कीजिये |
उत्तर-56
प्रश्न-7. 2का वर्ग x3का वर्ग x7का varg, 2x3पॉवर 4 x7 का महतम समवार्तक ज्ञात कीजिये
उत्तर- 126
प्रश्न-8 (a/b)..........तब x का मन है
उत्तर- 4.5
प्रश्न-9 एक कुत्ता हिरन की प्रत्येक पांच कूद के लिए तीन कूद लेता है, यदि कुत्ते की एक कूद हिरन की तीन कूद के बराबर हो तो कुत्ते की चाल का हिरन की चाल से अनुपात होगा-
उत्तर- 9:5
प्रश्न-10 नीचे दी गई संख्याओं की श्रेणी में .................
उत्तर- 2
प्रश्न-11 एक परेड (मार्च पास्ट) में सात व्यक्ति एक कतार में हैं .........
उत्तर- Q
प्रश्न-12 सही विकल्प का चयन करें -
असली:प्रमाणिक :: मरीचिका:?
उत्तर- भ्रान्ति 
प्रश्न-13 निन्मलिखित चार शब्द में से तीन किसी प्रारूप में एक समान हैं, चौथा भिन्न है उस विषम का चयन कीजिये- a. गार्नेट b.रूबी c. ग्रेफाइट d.एमरेल्ड
उत्तर- ग्रेफाइट 
प्रश्न-14 दिए गए विकल्पों में से लुप्त पद का चुनाव कीजिये-
AB, DEF, HIJK, ? , STUVWX
उत्तर- MNOPQ
प्रश्न-15 भजन सिंह 120 रिम कागज 80 रुपये प्रति रिम के हिसाब से उसने 280 रूपये परिवहन में खर्च किये, 40 पैसे प्रति रिम के हिसाब से चुंगी तथा 72 रूपये कूली को दे दिए, यदि वह उस पर 8% लाभ लेना चाहे तो रिम की विक्रय कीमत बताएं
उत्तर- 90 
प्रश्न-16 एक कर्मचारी का भविष्यनिधि में औसत अंशदान प्रथम 9 माह में 3500 रूपये प्रतिमाह था, शेष तीन माह के लिए यह अंशदान 5500 प्रति माह था, उसका कुल अंशदान 58000 से कितना कम था ?
उत्तर-10, 000 
प्रश्न-17. 7 का वह सबसे छोटा गुणक जिसे 6, 9, 15 तथा 18 से विभाजित करने पर 4 शेष देता है, क्या है?
उत्तर- 364
प्रश्न-18 यदि किसी संख्या के एक चौथाई के एक तिहाई का मान 15 है, तो उस संख्या के तीन दशांश (3/10) का मान क्या है?
उत्तर- 54
प्रश्न-19 एक नल के द्वारा एक टंकी 20 मिनट में भरी जा सकती है और अन्य नल के द्वारा 60 मिनटों में| y दोनों ही नल 10 मिनट के लिए खोल दिए जाते हैं तथा फिर पहला नल बंद किया जाता है| इसके बाद यह टंकी कितने समय में पूर्ण भर जायेगी?
उत्तर- 20 मिनट 
प्रश्न-20 2, 8, 14, 20, 26, 32, 38, --, -- पूरा करें
उत्तर- 44, 50
प्रश्न-21 JK, KBL, LCM, MDN, -- पूरा करें
उत्तर- NEO
प्रश्न-22 कौन सा शब्द अन्य से सम्बंधित नहीं है?
a. टायर b. स्टेयिंग व्हील c. इंजन d. कार
उत्तर- कार
प्रश्न-23 एक मार्च पास्ट में सात व्यक्ति एक पंक्ति में हैं Q जो है R की बांयी और परन्तु p की दांयी और खड़ा है, O जो है N की दांयी और p की बांयी और खड़ा है| इसी तरह s जो है R की दांयी ओर t की बांयी ओर खड़ा है| मध्य में कौन खड़ा है?
उत्तर- Q
प्रश्न-24 20 वस्तुओं की लागत कीमत x वस्तुओं की बिक्री कीमत के समान है, यदि लाभ 25% हुआ हो, तो x का मान ज्ञात करो?
उत्तर- 16
प्रश्न-25 किसी परिवार का औसत मासिक खर्च पहले 3 माह के लिए 2200 था, अगले 4 महीने के लिए 2500 तथा वर्ष के अंतिम 6 माह के लिए 3120 रहा| यदि वर्ष के दौरान कुल बचत 1260 रही हो तो औसत मासिक आमदनी ज्ञात कीजिये?
उत्तर- 2805
प्रश्न-26. 54, 288, 360 का महतम सम्वार्तक निकाले
उत्तर- 18
प्रश्न-27 दो पाइप a तथा b किसी हौज को क्रमश: 20 तथा 30 मिनटों में भरते हैं, यदि दोनों पाइप एक साथ खोले जाएँ तो हौज कितनी देर में भर जाएगा|
उत्तर- 12 मिनट


0 comments:

Post a Comment