प्रश्न- वित् आयोग अपनी
सिफ़ारिश किसको सौंपता है?
उत्तर- राष्ट्रपति को
प्रश्न- समवर्ती सूची
में किसी विषय पर केंद्र और राज्य के बीच कानून में द्वंद होने की स्थिति में-
(क) जो क़ानून पहले पारित हुआ वह प्रभावी
रहेगा (ख) राज्य का कानून प्रभावी रहेगा
(ग) केंद्र का क़ानून प्रभावी रहेगा (घ)
दोनों क़ानून निष्प्रभावी रहेंगे
उत्तर- ग
प्रश्न- उच्च न्यायलय के न्यायाधीशों की
नियुक्ति के समय-
क. राष्ट्रपति मुख्यमंत्री की सलाह लेते
हैं
ख. राष्ट्रपति प्रधानमंत्री की सलाह लेते
हैं
ग. राष्ट्रपति राज्यपाल से परामर्श करते
हैं
घ. राष्ट्रपति स्वयं ही निर्णय लेते हैं
उत्तर- राष्ट्रपति राज्यपाल से परामर्श
करते हैं
ख- i
ग- iii
घ- ii
प्रश्न- पृथ्वी की अपनी काल्पनिक धुरी पर एक बार की घूर्णन अवधि कितनी है?
उत्तर- 23 घंटे 56 मिनट 4 सेकंड
प्रश्न- लाल मिटटी सामान्यत निम्नलिखित में से किन राज्यों में पाई जाती है?
(क) पंजाब और राजस्थान (ख) हिमाचल और हरियाणा (ग) राजस्थान और हिमाचल (घ) तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश
उत्तर- घ
0 comments:
Post a Comment